I.N.D.I.A गठबंधन पर बीजेपी मंत्री का हमला नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने I.N.D.I.A गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को केवल प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करना है. जबकि एनडीए गठबंधन की तमाम नीतियां देश के विकास पर आधारित है.
I.N.D.I.A गठबंधन पर असीम अरुण ने कहा कि एनडीए गठबंधन के झंडे पर जहां एक तरफ विकास लिखा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन के झंडे पर मोदी का विरोध लिखा है. पीएम मोदी का विरोध वह लोग कर रहे, जिनकी परिवारवाद की दुकान बंद हो गई है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भाजपा के सत्ता संभालने के बाद भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगा है. विकास तेजी से हो रही है. परिवारवादी पार्टियां या विपक्षी गठबंधन चाहे अपना कोई भी नाम रख ले. जनता इन लोगों की नहीं सुनने वाली है.
समाज कल्याण मंत्री से जब सवाल किया गया कि लोनी में सड़कों की हालत अभी भी खराब है. इस पर उनका कहना था कि भाजपा सरकार में गाजियाबाद का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर हुआ है. लोनी में जो एक सड़क टूटी है. वह NHAI से संबंधित है. इसके बारे में एनएचएआई अधिकारियों से बात की गई है जल्द सड़क बनकर ठीक हो जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव को गंभीरता से लेती है. गाजियाबाद में विधायक, सांसद और महापौर सीट पर भाजपा अपना परचम लहरा रहा है. पिछले 9 वर्षों में जो कार्य यहां हुए हैं, उसके आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने जाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री मंत्री गाजियाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया.
ये भी पढ़ें:
- WATCH : दिल्ली मेट्रो में महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
- PM मोदी के जन्मदिन पर आजम खान बोले- लोग चाहते हैं कमजोर पंक्चर ही जोड़ते रहे