नई दिल्ली/गाजियाबाद:झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ कैश जब्त होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को गाजियाबाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
आप को बता दें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है. गाजियाबाद बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा झारखंड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है. किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों.
बीजेपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है. इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है.