नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की चुनावी लड़ाई ने एक नया मोड़ ले लिया है. कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा हुई. उसके बाद से हालात बिगड़े हुए हैं. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को कोलकाता पुलिस ने अरेस्ट किया था जिन्हें अब छोड़ दिया गया है.
तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करके लिखा, 'आप सभी मित्रों के सहयोग, समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. ममता बनर्जी के दबाव में पूरी रात कोलकाता पुलिस ने सबूत ढूंढे कि कोई सीसीटीवी फुटेज/तस्वीर में मेरी कोई ऐसी तस्वीर मिल जाए जिसे हिंसा के साथ जोड़ा जा सके लेकिन कोई सबूत न मिलने पर मजबूरी में मुझे छोड़ना पड़ा.'
आपको बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके बग्गा के अरेस्ट होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर बग्गा का फोटो डालते हुए लिखा, 'कोलकाता पुलिस ने सुबह 3 बजे तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को अरेस्ट कर लिया. उनकी गलती क्या थी ? बंगाल में लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की.'
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ममता बनर्जी ने आधी रात में कोलकाता में कुछ बीजेपी नेताओं पर धावा बोला. उन्हें आधी रात को बिना कानून का पालन किए उठा लिया गया. तेजिंदर बग्गा और कुछ दूसरे नेता भी टीएमसी की गैर-कानूनी हिरासत में हैं.'