नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही लोग मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के चांदनी चौक से प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता मतदान केंद्र पहुंचे.
'जीत को लेकर 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं', वोट देने पहुंचे BJP प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता - delhi chunav 2020
चांदनी चौक विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. साथ ही उन्होंने कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र का बिल्कुल भी विकास नहीं किया है.
दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. जहां आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस के टिकट पर अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं और भाजपा ने सुमन कुमार गुप्ता को टिकट दिया है, तीनों पार्टियों ने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.
मतदान करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र का बिल्कुल भी विकास नहीं किया हैं.