दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ में नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन - नजफगढ़ बीजेपी प्रदर्शन

दिल्ली देहात के नजफगढ इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. यह लोग केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री केजरीवाल को बुद्धि देने की प्रार्थना की.

नजफगढ़
नजफगढ़

By

Published : Dec 21, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीतियों के तहत हर वार्ड में खोले जा रहे कई शराब के ठेके को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. इसे लेकर लगातार स्थानीय लोग और बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में नजफगढ में स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए केजरीवाल सरकार की शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन किया.


दिल्ली देहात के नजफगढ इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. यह लोग केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री केजरीवाल को बुद्धि देने की प्रार्थना की.

नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार शराब के ठेके को प्राइवेट कर हर वार्ड में शराब के कई ठेके खुलवा रही है, जो कि बिल्कुल गलत है. नजफगढ के अंदर भी मंदिर के पास ही शराब के ठेके को खुलवाया गया है.

इससे पहले स्कूल-कॉलेज, मंदिर- मस्जिदों आदि जगहों के आसपास शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीतियों ने जगह-जगह शराब के ठेके खोले जाने का रास्ता खोल दिया है.

ये भी पढ़ें-एसडीएमसी के स्कूलों में बच्चाें काे पढ़ाया जाएगा गीता का पाठ

लोगों के इस प्रदर्शन में साथ दे रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल लोगों के घर के पास शराब की ठेके खुलवा कर उन्हें बर्बादी की तरफ ले जा रही है. इस दौरान महिलाएं भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर दिल्ली सरकार इस नीति की खिलाफत करती नजर आईं.

लोगों का कहना है कि अगर इन ठेकों को बंद नहीं करवाया गया तो इनका ये विरोध प्रदर्शन ऐसे ही लगातार चलता रहेगा. साथ ही कल से एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमें शराब के ठेकों के विरोध में एक सप्ताह के अंदर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर लेकर सांसद को सौंपा जाएगा और उनसे इसके खिलाफ कदम उठाने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details