नई दिल्ली :दिल्ली कीबिंदापुर पुलिस नेअलग-अलग मामलों में फरार चल रहे, तीन वांटेड भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगन, सार्थक और मैरी के रूप में हुई है। यह तीनों चाणक्य प्लेस, डाबड़ी और हैदरपुर के रहने वाले हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी डाबड़ी की देखरेख में एसएचओ राजेश मलिक, हेड कांस्टेबल राजू और दिनेश की टीम इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पहले मामले में द्वारका कोर्ट ने गगन को भगोड़ा घोषित किया था, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार किया. इसे पांच साल पुराने मामले में कोर्ट ने इस साल जनवरी महीने में भगोड़ा घोषित किया था.
दूसरे मामले में चाणक्यपुरी की रहने वाली महिला मैरी को गिरफ्तार किया गया. यह भी तीन साल पुराने बिंदापुर के मामले में फरार चल रही थी. पिछले साल द्वाराका कोर्ट ने इसे भी भगोड़ा घोषित किया था. तीसरे मामले में पुलिस टीम ने हैदरपुर के रहने वाले सार्थक को गिरफ्तार किया. इसे इस साल फरवरी में द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. पुलिस इन तीनों को गिरप्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Delhi Police Third Battalion : हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी के ऊपर पहले से दिल्ली के कई थानों में धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. धोखाधड़ी मामले में आरोपी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है. अलग-अलग मामलों में अदालत के द्वारा आरोपी को भगोड़ा घोषित किया गया था.