नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक युवक ने फाइव स्टार होटल में मौज-मस्ती की. जब तीन लाख रुपए बिल बन गया तो वह चुकाने में आनाकानी करने लगा. होटल प्रबंधन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान पुष्कर गोयल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने होटल में दो सिंगल कमरे बुक करते समय कहा था कि वह 31 मई तक भुगतान कर देगा. इस दौरान उसने होटल में खाना खाया, मिनी बार का इस्तेमाल किया और सभी प्रीमियम सुविधाओं का लाभ लिया.
पुलिस को दी शिकायत में होटल प्रबंधन ने कहा है कि बिल नहीं चुकाने पर 31 मई को होटल मैनेजमेंट ने उससे पेमेंट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है. उसने प्रबंधन को एक नकली यूटीआर (यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस) दिखा दिया. पेमेंट रिसीव न होने पर तीन जून को उसे कांफ्रेंस रूम में बुलाया गया और भुगतान करने को कहा गया, तो उसने होटल स्टाफ से अभद्रता भी की. उसने होटल का कांच तोड़ दिया. उसने धमकी दी की यदि उससे बिल मांगा गया तो वह पुलिस से शिकायत कर देगा की उसे जबरदस्ती होटल में बंधक बनाकर रखा गया है. इसके बाद होटल प्रबंधन की ओर से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.