नई दिल्ली: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर बृहस्पतिवार शाम जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सरकार के पास सात दिन हैं. अगर इन 7 दिनों में पुलिस ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो आठवें दिन हम भी यहीं पर बोरिया बिस्तर लेकर आ जाएंगे. उसके बाद यहां से तभी उठेंगे जब पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय मिल जाएगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि जब देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ अन्याय करने वाले सांसद पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ रहा है, तो कल्पना कीजिए सामान्य लड़कियों के साथ गलत होने पर कैसे कार्रवाई होती होगी. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार और दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को बचा रही है. बुधवार रात पुलिस ने जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ बल प्रयोग किया, उससे ऐसा लग रहा है कि अब न्याय मांगने से नहीं मिलेगा. न्याय के लिए हमें लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोग संघर्ष के लिए तैयार हो जाएं.