दिल्ली

delhi

नंगली विहार में 51 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

By

Published : Apr 2, 2022, 7:26 PM IST

नंगली विहार एक्सटेंशन में शनिवार काे 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गयी. कोरोना महामारी के कारण इस पूजा और कलश यात्रा से वंचित रहे लोगों में इसके आयोजन से काफी खुशी का माहौल है.

कलश यात्रा
कलश यात्रा

नई दिल्लीःनंगली विहार एक्सटेंशन में शनिवार काे 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिसके बाद इन कलशों को स्थापित कर भागवत कथा की शुरुआत की गई. भागवत कथा नाै दिनों तक चलेगी. इस दौरान हर दिन यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.

श्रीराम गार्डन में बैंड-बाजे और पूरी भक्ति भावना के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश को रख कर जा रही थी. यह यात्रा जय विहार, हरपुर विहार, बापरौला और दस गार्डन सहित कई इलाकों से होते हुए किसान वाटिका में आकर सम्पन्न हुई. जहां इन कलशों को स्थापित कर भागवत कथा-यज्ञ की शुरुआत की गई.

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

इसे भी पढ़ेंःचैत्र नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करे मां शैलपुत्री की पूजा, होंगी मन्नतें पूरी

भागवत कथा और कलश यात्रा के आयोजक कमल सिंह सेंगर ने बताया कि लोगों की सुख-समृद्धि के लिए, हर साल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा-यज्ञ का आयोजन किया जाता है. हालांकि, पिछले दाे सालों से कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ABOUT THE AUTHOR

...view details