नई दिल्लीःनंगली विहार एक्सटेंशन में शनिवार काे 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिसके बाद इन कलशों को स्थापित कर भागवत कथा की शुरुआत की गई. भागवत कथा नाै दिनों तक चलेगी. इस दौरान हर दिन यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
श्रीराम गार्डन में बैंड-बाजे और पूरी भक्ति भावना के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश को रख कर जा रही थी. यह यात्रा जय विहार, हरपुर विहार, बापरौला और दस गार्डन सहित कई इलाकों से होते हुए किसान वाटिका में आकर सम्पन्न हुई. जहां इन कलशों को स्थापित कर भागवत कथा-यज्ञ की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ेंःचैत्र नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करे मां शैलपुत्री की पूजा, होंगी मन्नतें पूरी