नई दिल्ली: बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है. आज की मीटिंग में आगे की रणनीति तय होगी. दिल्ली की जिला अदालतों में आज भी वकीलों की हड़ताल जारी है. कल वकीलों और पुलिस के बीच बैठक बेनतीजा रही. दरअसल ये बैठक पहले स्पेशल सीपी के साथ होनी थी.
खाकी Vs काला कोट: BCI ने कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक बुलाई - पुलिस बनाम वकील
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है.
BCI ने कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक बुलाई
जब कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से वकील बैठक में पहुंचे तो वहां ज्वाइंट सीपी मौजूद थे, जिसके बाद वकील मीटिंग से बाहर चले गए. वकीलों की मांग है कि गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक वे हड़ताल जारी रखेंगे.