नई दिल्ली: सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में बारात तो में बैंड बाजा लेकर आने वाले मालिकों ने कोविड-19 के नियमों के कारण उनके सामने आर्थिक मंदी का दौर आ गया है. उसको लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई जिलाधिकारी से मांग की है कि बारात में जाने की इजाजत पर जिलाधिकारी फिर से विचार करें क्योंकि इससे उनके घर का चूल्हा नहीं चल पा रहा है.
गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने बरात में जाने वाले लोगों की संख्या अब मात्र 100 कर दी है, जिससे बारात का काम करने वाले सभी लोगों के सामने आर्थिक मंदी का दौर आ गया है.