PM मोदी के जन्मदिन पर आजम खान बोले नई दिल्ली:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रविवार को शताब्दीपुरम स्थित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता हरेंद्र ताऊ से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. हरेंद्र ताऊ हमेशा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी वो खूब चर्चाओं में रहे थे. आजम खान ने ताऊ के आवास पर पहुंचकर उनके साथ चाय पर चर्चा की. इस दौरान वह तकरीबन 40 मिनट तक उनके आवास पर रुके.
"हम कामना करते हैं कि पीएम मोदी भारत को शांतिपूर्वक चलाएंगे. प्यार मोहब्बत कायम करेंगे. सत्ता रहे या ना रहे अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो करेंगे जो पहले किसी ने नहीं किया हो, अच्छाई के लिए, वो देश के सबसे बड़े नेता हैं"
आजम खान, सपा नेता
आईटी रेड पर दिया जवाब:आईटी रेड के सवाल पर आजम खान ने कहा कि जब आईटी वाले उनके घर आए थे तो सबसे पहले यही कहना शुरू किया कि कुछ नहीं मिलेगा. छोटे बेटे के पास 9000, बड़े बेटे के पास दो हजार और खुद के पास साढ़े तीन हजार रूपये थे. पत्नी के पास ₹400000 कीमत का जेवर था. उन्होंने कहा कि अभी तक इतिहास में किसी भी शैक्षिक संस्थान पर इनकम टैक्स का रेड नहीं हुआ है. यूनिवर्सिटी बंद की गई दरवाजे तोड़ दिए गए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मैं कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं. लोग चाहते हैं कि कमजोर पंचर ही जोड़ते रहे.
"मैं गूंगा हूं बोल नहीं सकता":आजम खान से जब सवाल किया गया कि अखिलेश यादव का इस मुश्किल दौर में उन्हें कितना साथ मिलता है तो उनका जवाब था हजार प्रतिशत. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कितने सीटें आईएनडीआईए गठबंधन हासिल करेगा. इस पर उनका जवाब था मैं गूंगा हूं बोल नहीं सकता, बेहरा हूं सुन नहीं सकता.
ये भी पढ़ें:
- WATCH : दिल्ली मेट्रो में महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
- DUSU Election: नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, डूसू चुनाव 4.0 से जीतेंगे: हितेश गुलिया