दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरी नगर पुलिस की गिरफ्त में दो शातिर बदमाश - हरी नगर चोर गिरफ्तार

मोबाइल और बाइक चोरी करने के आरोप में हरीनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली गई है.

auto lifters arrested in hari nagar
हरी नगर पुलिस

By

Published : Jan 16, 2021, 9:02 PM IST

नई दिल्लीःहरी नगर थाना की पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान राजेश उर्फ मल्ला और राहुल के रूप में हुई है. डीसीपी दीपक पुरोहित ने इसे लेकर जानकारी दी है.

वीडियो रिपोर्ट...

डीसीपी ने कहा कि हरी नगर थाना एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल विनोद और देवेंद्र स्वर्ग आश्रम पिकेट के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने मायापुरी की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को देखा, जो पुलिस को देखते ही वहां से यू टर्न लेकर भागने लगे, लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोच लिया. भागने का कारण पूछने पर कोई जवाब नहीं दे पाए और पूछताछ में पता लगा कि जिस बाइक पर यह जा रहे थे, वह विजय विहार थाना इलाके से चुराई गई थी.

चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद

जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो इनके पास से हरि नगर थाना इलाके से चुराए गए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. जिसके बाद हरी नगर थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से हरिनगर और विजय विहार थाना की 4 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: 30 किलो चांदी की ठगी के आरोप में एक होमगार्ड सहित तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details