नई दिल्ली : धनतेरस को लेकर बाजारों में धूम है. लोग धनतेरस मनाने की तैयारी में हैं. दरअसल बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से लोग मन मुताबिक ढंग से धनतेरस नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद धनतेरस को लेकर उत्साह है. धनतेरस पर कैसे पूजा करनी चाहिए, पूजा का शुभ मुहूर्त (auspicious time of worship) क्या है, इसको लेकर दिल्ली कालकाजी मंदिरके पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से Etv Bharat को ये बातें बताईं.
ये भी पढ़े :-Diwali 2022: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये काम, घर की चौखट से ही वापस चली जाएंगी धन की देवी
भगवान धन्वंतरी का अवतरण : कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कार्तिक त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी अवतरित हुए थे. उन्हें आयुर्वेद का जनक भी कहा जाता है. इस दिन को उनकी जयंती के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. इस वर्ष धनतेरस 22 अक्टूबर शनिवार को पड़ा है. धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी, बर्तन, आभूषण आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इससे धन की वृद्धि होती है. साथ ही इस दिन धनतेरस यानी धन की पूजा होती है.