दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की आठवीं चार्जशीट पर सुनवाई आज - Augusta westland case hearing in delhi court

पिछले 9 मार्च को कोर्ट ने इस मामले के आरोपी केआरबीएल कंपनी के डायरेक्टर अनूप गुप्ता की न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ाने का आदेश दिया था. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था.

Augusta westland case hearing in delhi court
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की आठवीं चार्जशीट पर सुनवाई आज

By

Published : Mar 10, 2021, 9:46 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी की ओर से दाखिल आठवीं पूरक चार्जशीट पर विचार करेगा. स्पेशल जज अरविंद कुमार इस मामले की सुनवाई करेंगे.




3600 करोड़ रुपये का घोटाला
पिछले 9 मार्च को कोर्ट ने इस मामले के आरोपी केआरबीएल कंपनी के डायरेक्टर अनूप गुप्ता की न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ाने का आदेश दिया था. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था.

अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने कोर्ट में कहा- चार्जशीट लीक की गई, मैंने किसी का नाम नहीं लिया


13 लोगों को आरोपी बनाया गया
23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपी नहीं बनाया गया है क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अभी सीबीआई को कोई स्वीकृति नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details