नई दिल्लीःराजधानी में हर साल गर्मी के मौसम में आग लगने की हजारों घटनाएं होती है. इनमें करोड़ों की संपत्तियां जलकर खाक हो जाती हैं. साथ ही लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन और लोग इन घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. कई बार एक ही कारण से बार-बार आग लगने की घटनाएं होती हैं. अधिकतर मामलों में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगती है.
कई मामलों में बिजली के मीटर सीढ़ियों के पास लगे होने के चलते आग लगने पर लोग सीढ़ियों से नीचे नहीं उतर सके और हादसे का शिकार बन गए. हाल ही मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में भी बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. यहां भी बिजली का मीटर सीढ़ियों के पास ही लगा था. इसकी वजह से छात्रों को खिड़कियों से रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी. आग बिजली मीटर में लगने से वह सीढ़ियों तक फैल गई.
सीढ़ियों के पास न लगाए जाएं बिजली के मीटर:दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने हाल ही में पत्र लिखकर दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटरों को शिफ्ट करने के लिए कहा है. गर्ग ने दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को पत्र लिखा है. साथ ही नए मीटर सीढ़ियों के पास नहीं लगाने की बात कही है.
अतुल गर्ग का कहना है कि अगर बिजली का मीटर खुले में घर के बाहर लगा होगा तो उसमें शॉर्ट सर्किट होने पर लोगों की जल्द नजर पड़ेगी. इससे आग को फैलने से तत्काल रोका जा सकेगा. इसके साथ ही आग लगने पर सीढ़ियों का रास्ता सुरक्षित निकलने के काम आ सकेगा. इससे जान माल की हानि को रोका जा सकेगा. पत्र की एक प्रति बिजली विभाग के सचिव के ओएसडी और दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग को भी भेजी गई है.