दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैसे ही ATM में लगाया कार्ड, खाते में लग गई सेंध, जानिए क्या है मामला - hauz qazi delhi

चावड़ी बाजार में एक सरकारी बैंक का एटीएम लगा हुआ है. बाजार में एटीएम लगे होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यहां से 31 अगस्त, एक सितंबर और 2 सितंबर को रुपये निकालने वाले काफी लोगों के बैंक खाते में अचानक सेंध लग गई.

एटीएम से लाखों का फ्रॉड

By

Published : Sep 27, 2019, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हौज काजी के चावड़ी बाजार इलाके में लगा एक बैंक एटीएम लोगों को डरा रहा है. इसकी वजह ये है कि पिछले दिनों जिसने इसका इस्तेमाल किया, उसके खाते में सेंध लग गई.

एटीएम से लाखों का फ्रॉड

ऐसे दर्जन भर लोगों ने अपने खाते से हजारों रुपये निकलने की शिकायत बैंक में दर्ज कराई है. फिलहाल बैंक ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी है. प्राथमिक जांच में क्लोन के जरिए ठगी अंजाम देने की बात सामने आई है.

लोगों ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार चावड़ी बाजार में एक सरकारी बैंक का एटीएम लगा हुआ है. बाजार में एटीएम लगे होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यहां से 31 अगस्त, एक सितंबर और 2 सितंबर को रुपये निकालने वाले काफी लोगों के बैंक खाते में अचानक सेंध लग गई. एटीएम कार्ड पास में होने ले बावजूद उनके बैंक खाते से अचानक रुपये निकले तो इन लोगों ने मामले की शिकायत बैंक से की. पहले तो बैंक के पास एक-दो शिकायतें पहुंची लेकिन बाद में धीरे-धीरे और शिकायतें आने लगीं.

बैंक कर रहा है छानबीन
मामले जब बढ़ने लगे तो बैंक ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की. उनके पास लगभग दर्जन भर शिकायतकर्ता अब तक पहुंच चुके हैं. पीड़ितों ने बैंक को बताया कि उनके पास किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए फोन नहीं आया था. बैंक ने जब इन लोगों के खाते खंगाले तो पता चला कि इन सब लोगों ने चावड़ी बाजार के एक एटीएम से पैसे निकाले थे. इसके बाद एटीएम मशीन पर उनका शक गया.

बैंक की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
इस पूरे मामले को लेकर बैंक की तरफ से हौज काजी थाने में शिकायत की गई जिसके बाद इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग की आशंका जताई है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए एटीएम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही इस तरह की वारदात करने वाले विभिन्न डेंगू के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

एटीएम इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

  • हमेशा बैंक परिसर में मौजूद एटीएम या गार्ड से लैस एटीएम बूथ का इस्तेमाल करें.
  • सुनसान जगह पर एटीएम बूथ का इस्तेमाल करने से बचें.
  • हमेशा अपना पिन डालते समय ऊपर हाथ रख कर की-बोर्ड को छुपा लें.
  • एटीएम बूथ में अगर कोई अन्य शख्स मौजूद है तो उसके सामने अपना एटीएम कार्ड इस्तेमाल ना करें.
  • मशीन में एटीएम कार्ड डालने से पहले उस जगह को थोड़ा सा खींच कर देख ले वहां कोई डिवाइस तो नहीं लगी हुई है.
  • एटीएम कार्ड के साथ एसएमएस अलर्ट सेवा अवश्य लें ताकि प्रत्येक ट्रांजेक्शन की जानकारी आपको मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details