नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना प्रह्लाद से की है. दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद को ईश्वर के मार्ग से हटाने के लिए दुराचारी हिरण्यकश्यप ने बहुत प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा-" हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेकों प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए, लेकिन सफल नहीं हो पाया. ऐसे में आज भी कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं और बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा कार्य करने वाले सिसोदिया को जेल में डाल दिया है. लेकिन एक दिन जैसे हिरण्यकश्यप की पराजय हुई थी, उसी तरह उनकी भी पराजय होना निश्चित है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के पक्ष में इससे पहले भी कई पोस्ट किए हैं. बृहस्पतिवार को भी उन्होंने सिसोदिया द्वारा जेल से देश के नाम लिखा गया पत्र ट्वीट किया था, जिसमें सिसोदिया ने जेल राजनीति को शिक्षा की राजनीति से परास्त करने की बात कही थी.