दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी का 'रण': जनसंवाद यात्रा से लोगों के बीच जाएगी AAP - kejriwal sarkaar

दिल्ली में अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए AAP एक जनसंवाद यात्रा का आयोजन करने जा रही है. जिसका मकसद लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा.

जनसंवाद यात्रा से लोगों के बीच जाएगी AAP, etv bharat

By

Published : Sep 1, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: करीब-करीब यह तय हो चुका है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होंगे और इसे लेकर AAP ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी दिल्ली में जनसंवाद यात्रा का आयोजन कर रही है.

AAP करेगी जनसंवाद यात्रा

AAP करेंगी जन संवाद यात्रा
आम आदमी पार्टी के ज्यादातर कैंपेन सीधे तौर पर जनता से जुड़े होते हैं. जनसंवाद यात्रा भी इसी तरह का एक कैंपेन होगा.

यह कैंपेन 1 सितंबर से शुरू होकर यह 3 अक्टूबर तक चलेगा और इस यात्रा के दौरान पार्टी नेता प्रतिदिन 2 विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

इस पूरी यात्रा के जरिए सभी 70 विधानसभाओं में लोगों तक पार्टी पहुंचेगी. साथ ही इसकी समाप्ति पर यहां लिट्टी चोखा उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा.

पूरी यात्रा में खुद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय मौजूद होंगे और साथ ही वहां के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद की भी मौजूदगी होगी.

7 दिनों के कार्यक्रम की सूची
अगले 7 दिनों का जो जन संवाद यात्रा का कार्यक्रम है यह हर दिन शाम 5 बजे शुरू होगी और दूसरे विधानसभा क्षेत्र में खत्म होगी.
⦁ 2 सितंबर को नरेला से शुरू होकर बादली
⦁ 3 सितंबर को मंगोलपुरी से शुरू होकर सुल्तानपुरी,
⦁ 4 सितंबर को बवाना से शुरू होकर किरारी,
⦁ 5 सितंबर को मुंडका से शुरू कर नांगलोई,
⦁ 6 सितंबर को उत्तम नगर से शुरू होकर विकासपुरी और
⦁ 7 सितंबर को नजफगढ़ से शुरू होकर मटियाला विधानसभा क्षेत्र में यह जन संवाद यात्रा समाप्त होगी.

यात्रा का मकसद AAP से जुड़ना
इस यात्रा का मकसद है कि AAP के साथ जुड़े उन लोगों को फिर से सक्रिय किया जाए जो बीते विधानसभा चुनाव में AAP के साथ खड़े हुए थे.

वहीं उन लोगों को भी साथ लाने की पार्टी की कोशिश होगी, जिन्होंने पिछली बार साथ नहीं दिया था या किसी कारण वर्तमान समय में वे AAP से कटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details