नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हर साल बहुत ही भव्य रूप से गाजियाबाद में छठ महापर्व मनाया जाता है. हिंडन छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी नगर निगम द्वारा छठ स्थलों पर सफाई व्यवस्था की गई है. यहां 64 डस्टबिन, आठ मोबाइल टॉयलेट, 264 सफाई कर्मचारियों की टीम, 18 चेंजिंग रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है.
ये काम हुआ पूर्ण:नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश द्वारा बताया गया कि घाटों पर विसर्जन होने वाली पूजन सामग्री को बैरिकेडिंग के माध्यम से व्यवस्थित करने की भी योजना बनाई गई है. साथ ही हिंडन घाट पर जल कुंभी को व्यवस्थित करने के लिए सिंचाई विभाग की टीम को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुताबिक 67 छठ घाटों पर रंगाई पुताई का कार्य और टूट-फूट को सही करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
हिंडन तट पर लाइट की व्यवस्था:निर्धारित रूट पर भी मार्गों पर संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मार्गों के साथ-साथ छठ घाट पर भी प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है. मुख्य छठ घाट हिंडन तट पर लाइट की विशेष व्यवस्था के लिए कहा गया है. छठ घाट को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जुटा हुआ है.