दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU में आवेदन प्रक्रिया हुई बंद, दिल्ली से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गई. देश के कई राज्यों से छात्रों ने स्नातक, पीएचडी, एमफिल आदि पाठ्यक्रमों में आवेदन किए हैं. वहीं डीयू से मिले आंकड़ो के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली के छात्रों ने ही किए.

DU में आवेदन बंद

By

Published : Jun 23, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. वहीं डीयू को प्राप्त आवेदन में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार स्नातक के लिए 2,56,468 छात्रों ने आवेदन किया.

DU में आवेदन बंद

विभिन्न राज्यों से मिले आवेदन की बात करें तो दिल्ली से कुल 1,10,743 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 4,84,94 छात्र, हरियाणा से 3,42,87 छात्र, बिहार से 1,48,77 छात्र और राजस्थान के 9,811 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू दाखिले के लिए पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी.

CBSE बोर्ड के ज्यादा छात्र आए
डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है. सीबीएसई बोर्ड के कुल 2,04,009 छात्रों के आवेदन आये हैं.

वहीं राज्य के दूसरे बोर्ड की बात करें तो यूपी बोर्ड के 8,614 छात्र, सीआईएससीई बोर्ड के 8,318 छात्र, बिहार बोर्ड के 6,199 छात्र और हरियाणा बोर्ड के 8,133 छात्रों ने आवेदन किया है.

बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 3,67,895 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 2,58,388 छात्र आवेदन शुल्क जमा करा चुके हैं.

वहीं सामान्य वर्ग के 1,52,478 छात्र, ओबीसी के 55,457 छात्र और एससी के 34,252 छात्र, और एसटी के 7,100 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में पहली बार लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 9,091 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में कुल 62,500 सीट उपलब्ध है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details