नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. वहीं डीयू को प्राप्त आवेदन में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार स्नातक के लिए 2,56,468 छात्रों ने आवेदन किया.
विभिन्न राज्यों से मिले आवेदन की बात करें तो दिल्ली से कुल 1,10,743 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 4,84,94 छात्र, हरियाणा से 3,42,87 छात्र, बिहार से 1,48,77 छात्र और राजस्थान के 9,811 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू दाखिले के लिए पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी.
CBSE बोर्ड के ज्यादा छात्र आए
डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है. सीबीएसई बोर्ड के कुल 2,04,009 छात्रों के आवेदन आये हैं.