नई दिल्ली: आजकल लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता देखने को मिल रही है. इसके लिए लोग जिम का सहारा ले रहे हैं. अधिकतर मोटापा वाले लोगों को खुद को फिट रखने को लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मोटापे की वजह से लोगों को अन्य तरह की बीमारियों का भी खतरा बना रहता है. इसके अलावा लोगों में तनाव एवं अन्य मानसिक समस्याएं भी आमतौर पर देखने को मिल रही है, जो उनके स्वास्थ्य और जीवनशैली को प्रभावित कर रही है. इन सब समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए एम्स दिल्ली एक निजी कंपनी के साथ मिलकर एक ऐप विकसित कर रहा है.
यह मोबाइल एप लोगों को अपने वजन को नियंत्रित रखने और मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक रखने में मदद करेगा. एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर यतन पाल सिंह बलहारा ने बताया कि वजन प्रबंधन उद्योग को वर्तमान में फिटनेस सेंटर, जिम्नेजियम, डाइटीशियन तरह-तरह की सलाह देकर चला रहे हैं. इन सभी का लक्ष्य वजन कम करना होता है. लेकिन, इनमें से कोई भी लोगों का तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं का समाधान करने की सलाह नहीं देता है. इसलिए एम्स ने इस तरह का ऐप तैयार करने की दिशा में काम शुरू किया है. यह ऐप बहुत ही कम लागत वाला और पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस ऐप का परीक्षण किया जाएगा. यह परीक्षण फरवरी तक पूरा होने की संभावना है.