नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने अपनों से बिछड़ी महिला को परिजनों से मिला दिया. एएचटीयू ने महिला का कई बार काउंसलिंग किया. इसके बाद टीम को सफलता मिली. महिला ने अपने घर का पता और परिवार के कुछ लोगों का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर बात की. महिला के सकुशल मिलने पर उसके परिजनों ने नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
नोएडा के लोगों ने भी इस सराहनीय पहल पर पुलिस की सराहना की है. एएचटीयू टीम द्वारा समय-समय पर आवासित बच्चों एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है. इसी क्रम में टीम ने सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में पिछले काफी समय से रह रही, एक महिला की काउंसलिंग की. काउंसलिंग के दौरान 32 वर्षीय महिला ने टीम को अपना पता ग्राम खानपुर, थाना जहानागंज, जिला आजमगढ़ बताया. एएचटीयू की टीम ने जहानागंज थाना पुलिस से फोन पर वार्ता कर महिला की जानकारी दी. जहानागंज की पुलिस द्वारा टीम को महिला के पड़ोसी का नंबर मिला. इसके बाद संबंधित नंबर पर बात कर महिला के परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी गई.