नई दिल्ली: रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में 5 मंजिला इमारत में हुए भीषण अग्निकांड को एक हफ्ता हो चुका है. हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से बिहार के मधुबनी के रहने वाले मुस्कीन को भी एलएनजेपी में भर्ती किया गया था. लेकिन शनिवार रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सुबह पोस्टमार्टम कर परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया.
अनाज मंडी अग्निकांड हादसे में घायल शख्स मौत
शव परिजनों को सौंपा गया
मौलाना आजाद अस्पताल की मोर्चरी में सुबह करीब 7:00 बजे मुस्कीन का सब लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया. जिसके बाद बॉडी को कापासेड़ा ले जाया गया है, जहां से उनका शव बिहार भेजा जाएगा.
अग्निकांड में मृतकों की संख्या 44 हुई
अनाज मंडी में 5 मंजिला इमारत में हुए भीषण अग्निकांड में उस दिन 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से घायल मुस्कीन की इलाज के दौरान मौत के कारण अग्निकांड में मृतकों की संख्या 44 हो गई है.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मुस्कीन बिहार के मधुबनी के रहने वाले थे. उनकी उम्र करीब 45 साल थी. उन्हें गंभीर हालत में उस हादसे के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उनका इलाज लगातार जारी था. लेकिन 14 दिसंबर की रात को उनकी मौत हो गई और सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.