नई दिल्ली /गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में कुछ लोगों ने एक मासूम लड़की को किडनेप कर लिया, लेकिन इससे पहले कि अपहर्ता अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते कुछ ई रिक्शा चालकों ने बच्ची को छुड़ा लिया। ये लड़की सड़क रास्ते से अपने मामा के घर जा रही थी.
8 वर्षीय मासूम को दो लोगों ने जबरन ऑटो में खींचकर बैठाया. मुंह पर हाथ रखा, हाथ बांध दिए और अपने साथ ले जाने लगे. गनीमत यह रही की चंद दूर चलते ही जाम लग गया जाम में ऑटो फंस गया। ऑटो में मासूम के हाथ पैर बंधे देख आसपास मौजूद रिक्शा चालकों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत साहस दिखाते हुए मासूम को छुड़ाया.
खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई थी तहरीर में बताया है कि उनकी 8 साल की बेटी अपनी मां के घर से अपने मामा के घर पैदल जा रही थी तभी दो लोगों ने उसे पकड़कर आटो में खीच लिया. उसके मुह पर हाथ रखकर आवाज बंद कर दी और उसके हाथ बांध दिये। जब उसे ऑटो में डालकर ले जाय जा रहा था तभी आगे जाकर ऑटो ट्रैफिक जाम में रुक गया। ठीक उसी वक़्त वहां मौज़ूद कुछ ई रिक्शा चालकों ने लड़की के हाथ बंधे हुए देखे. शक होने पर उन्होंने साहस दिखाते हुए किडनैपर्स के चंगुल से बच्ची को छुड़ा लिया.