दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In NCR: हाथ-पांव बांधकर ले जाई जा रही आठ साल की मासूम को ई -रिक्शा चालकों ने छुड़ाया - गाजियाबाद में महिला अपराध का एक नया मामला

गाजियाबाद में महिला अपराध का एक नया मामला सामने आया है. गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में अपने मां के घर से मामा के घर जा रही 8 वर्षीय मासूम को दो लोगों ने जबरन ऑटो में खींचकर बैठा लिया, लेकिन ई-रिक्शा चालकों की तत्परता से बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया. girl pulled into the auto in Ghaziabad, rescued by auto rikshaw drivers, girl rescued

राह चलती 8 साल की मासूम को ऑटो में खींचा
राह चलती 8 साल की मासूम को ऑटो में खींचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:23 PM IST

राह चलती 8 साल की मासूम को ऑटो में खींचा

नई दिल्ली /गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में कुछ लोगों ने एक मासूम लड़की को किडनेप कर लिया, लेकिन इससे पहले कि अपहर्ता अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते कुछ ई रिक्शा चालकों ने बच्ची को छुड़ा लिया। ये लड़की सड़क रास्ते से अपने मामा के घर जा रही थी.

8 वर्षीय मासूम को दो लोगों ने जबरन ऑटो में खींचकर बैठाया. मुंह पर हाथ रखा, हाथ बांध दिए और अपने साथ ले जाने लगे. गनीमत यह रही की चंद दूर चलते ही जाम लग गया जाम में ऑटो फंस गया। ऑटो में मासूम के हाथ पैर बंधे देख आसपास मौजूद रिक्शा चालकों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत साहस दिखाते हुए मासूम को छुड़ाया.

खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई थी तहरीर में बताया है कि उनकी 8 साल की बेटी अपनी मां के घर से अपने मामा के घर पैदल जा रही थी तभी दो लोगों ने उसे पकड़कर आटो में खीच लिया. उसके मुह पर हाथ रखकर आवाज बंद कर दी और उसके हाथ बांध दिये। जब उसे ऑटो में डालकर ले जाय जा रहा था तभी आगे जाकर ऑटो ट्रैफिक जाम में रुक गया। ठीक उसी वक़्त वहां मौज़ूद कुछ ई रिक्शा चालकों ने लड़की के हाथ बंधे हुए देखे. शक होने पर उन्होंने साहस दिखाते हुए किडनैपर्स के चंगुल से बच्ची को छुड़ा लिया.

लड़की के पिता के मुताबिक उनकी बेटी जब घर पहुंची तो उसने आप बीती बताई. ऑटो में दो लोग मौजूद थे जिनमें से एक व्यक्ति का नाम सतीश बताया जा रहा है. जो कि खोड़ा का रहने वाला है. मौके पर अगर अन्य रिक्शा चालक मौजूद न होते तो मासूम के साथ क्या कुछ नहीं हो सकता था इसका अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है.

पुलिस के मुताबिक "थाना खोड़ा में ऑटो चालक सतीश द्वारा 8 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया. स्थानीय रिक्शा चालकों द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है." आगे की जाँच जारी है.

ये भी पढ़ें : 15 Year Old Girl Raped: दिल्ली में किशोरी ने रची गैंगरेप की झूठी कहानी, ऐसे सामने आई दुष्कर्म की बात

ये भी पढ़ें : Brutal Murder In Shahdara: बहन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से भाई ने खोया आपा, उतारा मौत के घाट

Last Updated : Nov 1, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details