नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जिस तरह दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. चुनावी माहौल में इस तरह का माहौल देख तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गई है, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
शाहीन बाग के लोगों से संवाद कर सकते हैं अमित शाह! ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाला शहीन बाग इलाके में गत 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में मुस्लिम महिलाएं और बच्चे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. माहौल गर्म है ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस धरना प्रदर्शन वालों के साथ है. तो बीजेपी इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ खड़ी है.
ओखला में होगी चुनावी सभा
अमित शाह जिस तरह पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सभा कर रहे हैं. ओखला विधानसभा में भी सभा की तैयारी चल रही है. शुक्रवार शाम को मुस्लिम बहुल इलाके मुस्तफाबाद में भी अमित शाह ने सभा की इसी तरह ओखला में भी चुनावी सभा प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी करने की तैयारी में है. जिसमें अमित शाह से जा सकते हैं और वहां नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी का विरोध लोग कर रहे हैं उनसे संवाद भी कर सकते हैं.
बता दें कि अमित शाह जिस तरह से चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं और प्रत्येक दिन तीन सभा अलग-अलग विधानसभा में हुए संबोधित कर रहे हैं. वहां पर दिल्ली सरकार की नाकामियां बताकर केजरीवाल घेरने की कोशिश कर रहे हैं. तो उससे अधिक समय नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर उपजी गलतफहमियों को भी दूर करने में जा रहा है.