नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटेगाजियाबाद में आफत की बारिश जारी है. शनिवार से ही जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. अब इसके मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. यानी जिले में 10 से 16 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा. साथ ही बारिश को लेकर डीएम ने एडवाइजरी भी जारी की है.
भारी बारिश को देखते हुए विद्यालयों में 10 और 11 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है. कांवड़ यात्रा के संबंध में 12 से 16 जुलाई तक पूर्व से ही अवकाश था.
-राकेश कुमार सिंह, डीएम, गाजियाबाद
बारिश को लेकरDM की एडवाइजरी
- सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने व जर्जर भवनों से सावधान रहें. पक्के मकानों के अंदर सुरक्षित आश्रय लें.
- अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. यदि संभव हो तो यात्रा से बचें.
- भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
- खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.
- वृक्षों के नीचे एवं दीवारों के सहारे आश्रय न लें.
- पीने के पानी को उबाल कर ही पीए.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटे एवं कंक्रीट की दीवारों के सामने न झुकें.
- बिजली संचालित करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.
- अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओं से बचाव रखें और उन्हें शीघ्र खाली कर दें.
- नालों और मौसमी वर्षा आधारित जलधाराओं से दूर रहें.
- फिसलन भरी सड़क की स्थिति और बारिश की तीव्र अवधि के दौरान खराब दृष्यता की स्थिति में वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Delhi: बारिश में डूबी दिल्ली, मंत्रियों को जमीन पर उतरने के निर्देश; CM केजरीवाल ने रद्द की अफसरों की छुट्टी
गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ है. कहीं सोसायटियों में नाव चलाने की नौबत आ गई है तो कहीं जबरदस्त भूस्खलन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में 150 MM बारिश, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल