दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामा मस्जिद उर्दू मीडियम स्कूल का रिजल्ट इस बार भी रहा शत प्रतिशत - Jama Masjid Urdu Medium School

जामा मस्जिद उर्दू मीडियम स्कूल के सभी 22 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. स्कूल के उप प्रधानाचार्य घयोर अहमद ने छात्रों के रिजल्ट को लेकर खुशी जताई है.

all 22 students of jama masjid pass in cbse
जामा मस्जिद स्कूल छात्र

By

Published : Jul 13, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्लीः 12 वीं के सीबीएसई बोर्ड के आज नतीजे जारी कर दिए गए हैं. पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बगल में स्थिति जामा मस्जिद उर्दू मीडियम स्कूल के 12 वीं के नतीजे इस साल भी शत प्रतिशत आए हैं. इस साल 22 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें सभी अछे नंबरों से पास हुए हैं.

छात्रों के रिजल्ट पर उप प्रधानाचार्य ने जताई खुशी

'7 साल से कोई फेल नहीं'

स्कूल के उप प्रधानाचार्य घयोर अहमद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि इस साल भी शत प्रतिशत नतीजे आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल से स्कूल का 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत आ रहा है. उन्होंने कहा कि भूगोल और सोशल स्ट्डीज को छोड़ कर सभी पेपर बच्चों के हो गए थे. इंटर्नल असेसमेंट की बुनियाद पर बच्चों को पास किया गया है.

स्कूल टॉपर मोहम्मद साकिब ने कहा कि 84 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं, बहुत खुश हूं. स्कूल के टीचर्स ने किसी चीज की कमी नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में निजी कारोबार करना चाहता हूं. स्कूल में दूसरा स्थान हासिल करने वाले मोहम्मद हमजा ने भी ईटीवी भारत से बात की.

उन्होंने कहा कि कहा कि 79 प्रतिशन नंबर मिले हैं. स्कूल बहुत अच्छा है और टीचर्स भी फ्रेंडली हैं. हमजा ने बताया कि कोरोना की वजह से रिजल्ट को लेकर चिंतित था. लेकिन उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे. भविष्य में आईएएस बनने की ख्वाहिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details