दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधायक की सदस्यता रद्द होने पर बोलीं अलका लांबा- धोखेबाज केजरीवाल सरकार को झुका कर ही दम लूंगी - AAP की बागी विधायक अलका लांबा

अलका लांबा बीते 6 सितंबर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए सार्वजनिक की थी. पिछले कुछ महीनों से अलका बगावती तेवर अपनाए हुई थी. बुधवार को विधानसभा में हुई सुनवाई के दौरान भी अलका ने बगावती तेवर दिखाया था. अलका पिछले कुछ महीने से पार्टी से नाराज चल रही थी.

AAP की बागी विधायक अलका लांबा की सदस्यता रद्द

By

Published : Sep 19, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा की विधानसभा की सदस्यता गुरुवार को रद्द कर दी गई. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दल बदल कानून के तहत अलका को अयोग्य करार दिया है.

AAP की बागी विधायक अलका लांबा की सदस्यता रद्द
अलका लांबा बीते 6 सितंबर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए सार्वजनिक की थी. पिछले कुछ महीनों से अलका बगावती तेवर अपनाए हुई थी. बुधवार को विधानसभा में हुई सुनवाई के दौरान भी अलका ने बगावती तेवर दिखाया था. अलका पिछले कुछ महीने से पार्टी से नाराज चल रही थी.आप की संस्थापक सदस्य तथा उसके बाद विधायक बनी अलका लांबा पिछले 6 साल से आम आदमी पार्टी से गुड बाय बोल दिया था और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही. अलका ने पिछले दिनों कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

सिलसिलेवार तरीके से किया ट्वीट

विधायक की सदस्यता रद्द होने पर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि 'आप के साथ मेरा सफर आज यहीं समाप्त हुआ, धन्यवाद करती हूं, आप के उन सभी कार्यकर्ताओं का जिनके सहयोग से मैं पार्टी के भीतर खत्म होते लोकतंत्र और एक आदमी की तानाशाही के खिलाफ लड़ पाई, आगे की लड़ाई अब जनता के बीच रहकर लड़ी और जीती जायेगी. सत्ता का घमंड अब अधिक दिन तक नहीं रहेगा.

इसके बाद एक और ट्वीट में अलका ने कहा कि अब जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई कुछ महीनों के लिए सदन से ना सही सड़कों से ही लड़ी जायेगी. महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कमरे, बुजुर्गों की रुकी पेंशन, गरीबों का बंद कर दिया गया राशन, ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ धोखेबाज केजरीवाल सरकार को झुका कर ही अब दम लूंगी.

एक और ट्वीट में पूर्व विधायक ने कहा कि 5 महीने के लिए विधायक पद जाने का अफ़सोस नहीं है, चिंता अपनी जनता की है. जो कलम जनता ने अपने लिए सौंपी थी उसे AAP ने छिना है, 5 महीने अपनी जनता को परेशान बिल्कुल नहीं होने दूंगी. केजरीवाल जी के घर के बाहर बैठ कर AAP को अपनी जनता से किए एक-एक वायदे को पूरा करने के लिए मजबूर करती रहूंगी.

Last Updated : Sep 19, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details