नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा की विधानसभा की सदस्यता गुरुवार को रद्द कर दी गई. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दल बदल कानून के तहत अलका को अयोग्य करार दिया है.
सिलसिलेवार तरीके से किया ट्वीट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा की विधानसभा की सदस्यता गुरुवार को रद्द कर दी गई. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दल बदल कानून के तहत अलका को अयोग्य करार दिया है.
सिलसिलेवार तरीके से किया ट्वीट
विधायक की सदस्यता रद्द होने पर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि 'आप के साथ मेरा सफर आज यहीं समाप्त हुआ, धन्यवाद करती हूं, आप के उन सभी कार्यकर्ताओं का जिनके सहयोग से मैं पार्टी के भीतर खत्म होते लोकतंत्र और एक आदमी की तानाशाही के खिलाफ लड़ पाई, आगे की लड़ाई अब जनता के बीच रहकर लड़ी और जीती जायेगी. सत्ता का घमंड अब अधिक दिन तक नहीं रहेगा.
इसके बाद एक और ट्वीट में अलका ने कहा कि अब जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई कुछ महीनों के लिए सदन से ना सही सड़कों से ही लड़ी जायेगी. महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कमरे, बुजुर्गों की रुकी पेंशन, गरीबों का बंद कर दिया गया राशन, ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ धोखेबाज केजरीवाल सरकार को झुका कर ही अब दम लूंगी.
एक और ट्वीट में पूर्व विधायक ने कहा कि 5 महीने के लिए विधायक पद जाने का अफ़सोस नहीं है, चिंता अपनी जनता की है. जो कलम जनता ने अपने लिए सौंपी थी उसे AAP ने छिना है, 5 महीने अपनी जनता को परेशान बिल्कुल नहीं होने दूंगी. केजरीवाल जी के घर के बाहर बैठ कर AAP को अपनी जनता से किए एक-एक वायदे को पूरा करने के लिए मजबूर करती रहूंगी.