नई दिल्ली:राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब है. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनावी रण तैयार कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर पिछले पांच साल के कार्यों का जायजा ले रहा है. हमारी टीम ने कांग्रेस नेता अलका लांबा से भी बात की.
चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक रहीं अलका लांबा ने कहा कि पिछले 5 साल में मेरे विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़क बनाना, पानी, बिजली सहित पार्किंग की समस्याओं पर भी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में जितना मैं जनता के लिए सेवा करना चाहती थी, मैंने दिल खोलकर की है.