पुलवामा हमले को लेकर जो नेता सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं उनमें आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा, आप नेता अलका लांबा और बीजेपी दिल्ली प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा प्रमुख हैं. इनके बयान और जुबानी जंग इस समय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
अलका लांबा का पीएम पर तंज
ताजा मामला और भी ज्यादा दिलचस्प इसलिए हो जाता है क्योंकि आप नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान के स्वागत को लेकर सोशल मीडिया में पीएम की आलोचना की है.
ट्वीट कर बोला पीएम पर हमला
अलका लांबा ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, वो (मोहम्मद बिन सलमान) सीधा पाकिस्तान से आ रहा है इसलिए मोदी जी द्वारा ऐसा स्वागत करना बनता है. उन्होंने आगे लिखा कि, पीएम चाहते तो जैसा व्यवहार जस्टिन ट्रूडो (कनाडा के प्रधानमंत्री) के साथ किया वैसा भी कर सकते थे, पर अफसोस ऐसा हो न सका.
जस्टिन ट्रूडो हुए थे नजरअंदाज
दरअसल जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत का दौरा किया था तो सरकार ने प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत नहीं किया था. कोई भी कैबिनेट मंत्री उनके स्वागत को नहीं पहुंचा था. उनके साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया गया था क्योंकि उन्हें खालिस्तानी आंदोलन का समर्थक माना जाता है.