नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहीं चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. पिछले कुछ महीनों से लांबा अपनी ही पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही थीं.
अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रायशुमारी के बाद 'आप' छोड़ने का फैसला किया है.
रायशुमारी के बाद लिया फैसला
रविवार को अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में अलका लंबा ने मतदान कराकर कार्यकर्ताओं का मत जाना कि उन्हें आम आदमी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ देनी चाहिए या नहीं. जिसमें कार्यकर्ताओं ने अलका लांबा को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की राय दी.