दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP से इस्‍तीफा देंगी अलका लांबा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान - AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.

अल्‍का लांबा etv bharat

By

Published : Aug 4, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहीं चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. पिछले कुछ महीनों से लांबा अपनी ही पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही थीं.

अलका लांबा देगीं इस्तीफा

अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रायशुमारी के बाद 'आप' छोड़ने का फैसला किया है.

रायशुमारी के बाद लिया फैसला
रविवार को अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में अलका लंबा ने मतदान कराकर कार्यकर्ताओं का मत जाना कि उन्हें आम आदमी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ देनी चाहिए या नहीं. जिसमें कार्यकर्ताओं ने अलका लांबा को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की राय दी.

ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत में अलका लांबा ने कहा कि मैंने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मैं अपने आपको आम आदमी पार्टी से पूरी तरह अलग कर रही हूं और इस्तीफा दे रही हूं, हालांकि अलका लांबा ने यह साफ कर दिया है कि वह विधायक बनी रहेंगी.

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी लांबा

अलका लांबा का कहना था कि उनके पास बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से पार्टी ज्वाइन करने के आमंत्रण आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

Last Updated : Aug 4, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details