नई दिल्लीः दिल्ली के सर्राफा बाजारों में अक्षय तृतीया को लेकर शनिवार को सामान्य चहल-पहल देखने को मिली. राजधानी के प्रमुख सर्राफा बाजारों दरीबा कला, कूंचा महाजनी, करोल बाग, लाल क्वार्टर, प्रीत विहार, साउथ एक्स में दुकानदारों ने आभूषणों की बिक्री के लिए एक दिन पहले ही तैयारी कर ली थी. इस दौरान दुकानों पर अच्छी सजावट की गई थी. दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए मेकिंग चार्ज पर 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक छूट भी प्रदान की. इस ऑफर के बारे में लोगों को बताने के लिए दुकानदारों ने बकायदा दुकानों के बाहर बोर्ड भी लगाए हुए थे.
छोटे-मोटे आभूषणों में अधिक रुचि: सोने के रेट काफी बढ़ने के कारण लोगों ने छोटे-मोटे आभूषणों जैसे सोने व चांदी के सिक्के खरीदने में ही अधिक रुचि दिखाई. दिल्ली के प्रमुख सर्राफा बाजारों में औसतन ग्राहक ही पहुंचे. दुकानदारों ने बताया कि सोने का भाव काफी बढ़ जाने के कारण लोगों ने अपना बजट कम कर लिया है. एक ज्वैलर्स ने बताया कि सोने का भाव कुछ दिन पहले 60 हजार रुपये चल रहा था. लेकिन, हाल ही में सोने का भाव गिरा है. आज का 22 कैरट सोने का भाव 55 हजार 200 रुपये और 18 कैरट सोने का भाव 47000 रुपये है. ज्वैलर्स के अनुसार लोगों ने 300 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के हल्के आभूषणों की अधिक खरीदारी की.