दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में गंभीर स्थिति में पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर - cpcb

अगर सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. हालांकि प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण के लिए सिविक एजेंसी और सीपीसीबी द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 26 से 30 अक्टूबर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य और हॉट मिक्स प्लांट पर भी रोक लगाई गई है.

राजधानी में गंभीर स्थिति में पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर

By

Published : Oct 26, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सीपीसीबी और 'सफर' से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 280 दर्ज किया गया. वही दिल्ली का सिरीफोर्ट इलाका आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है.जहां का एयर इंडेक्स 370 दर्ज किया गया.

गंभीर स्थिति में पहुंचा वायु प्रदूषण
अगर सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. हालांकि प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण के लिए सिविक एजेंसी और सीपीसीबी द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 26 से 30 अक्टूबर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य और हॉट मिक्स प्लांट पर भी रोक लगाई गई है.पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जलाए जा रहे पराली का असर भी अब धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर पराली से निकलने वाले धुएं का असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिलेगा.क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)
  • आनंद विहार 318
  • अशोक विहार 300
  • बवाना 336
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 311
  • जहांगीरपुरी 306
  • मुंडका। 332
  • नेहरू नगर 298
  • रोहिणी 315
  • सीरीफोर्ट 380
  • वजीरपुर 326

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details