दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई साफ, ग्रीन जोन में पहुंचा AQI - etv bharat delhi

गुरुवार को लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली है. राजधानी में बुधवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद से प्रदूषण तेजी से छटने लगा है.

दिल्ली की हवा हुई साफ
दिल्ली की हवा हुई साफ

By

Published : Mar 9, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार शाम हुई बूंदाबांदी के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हुआ है. नोएडा के सभी इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में है. जबकि दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में ही बना हुआ है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 इकाई दर्ज किया गया है, जो कि एनसीआर में सबसे अधिक है. जबकि नोएडा के सेक्टर 195 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 81 AQI दर्ज किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर:

दिल्ली के इलाके प्रदूषण स्तर
अलीपुर 96
शादीपुर 162
डीटीयू दिल्ली 105
आईटीओ दिल्ली 121
मंदिर मार्ग 108
सिरिफ्फोर्ट 105
आरके पुरम 121
पंजाबी बाग 119
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 83
नेहरू नगर 124
पटपड़गंज 115
अशोक विहार 121
जहांगीरपुरी 150
रोहिणी 126
विवेक विहार 110
नजफगढ़ 101
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 103
नरेला 142
ओखला फेस टू 104
मुंडका 126
बवाना 143
श्री औरबिंदो मार्ग 89
आनंद विहार 139
IHBAS दिलशाद गार्डन 127

गाज़ियाबाद का प्रदूषण स्तर:

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा 113
संजय नगर 94
लोनी 99

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर:

नोएडा के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 95
सेक्टर 125 94
सेक्टर 195 81
सेक्टर 116 87

Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0 से 50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'अत्यंत खराब', 400 से 500 को 'गंभीर' और जब 500 से ऊपर की एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

वायु गुणवत्ता मापने का आसान तरीका:वायु गुणवत्ता मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का प्रयोग किया जाता हैं. यह एक इकाई है. इससे आप किसी भी स्थान पर वायु की शुद्धता कितनी है, वो माप सकते हैं. बता दें कि एक्यूआई में 8 प्रदूषण के तत्वों का परीक्षण किया गया है, जिसमें इनकी मात्रा निर्धिरित सीमा से ज्यादा होने पर वायु का स्तर खराब माना जाता है. एक्यूआई में जिन तत्वों का परीक्षण किया जाता है, उनमें PM2.5, PM10, नाइट्रोजन ऑक्साइड, SO2, कार्बन ऑक्साइड, O3, NH3, PB शामिल हैं. ये सभी तत्व आपको वायु में किन गैसों की कितनी मात्रा मिली हुई है, ये बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Ncr weather Update: होली पर बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details