दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU छात्रों के समर्थन में AIDSO, जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन - AIDSO

सुमन ने कहा कि जेएनयू के छात्रों द्वारा किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन कहीं से भी अनुचित नहीं है. एआईडीएसओ हर कदम पर छात्रों के साथ खड़ा है. वह छात्रों को यही सलाह देगा कि वह अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखें, जब तक जेएनयू प्रशासन हॉस्टल मैनुअल में बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ले लेता है.

AIDSO का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 13, 2019, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर जेएनयू परिसर में विरोध कर रहे छात्रों का प्रदर्शन अब जंतर मंतर जा पहुंचा है. छात्रों की मांग को जायज ठहराते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाईजेशन (एआईडीएसओ) ने भी छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही जेएनयू प्रशासन से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की भी मांग की.

AIDSO ने जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन

वहीं एआईडीएसओ की सदस्य और जेएनयू में मास्टर्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुमन ने बताया कि जंतर मंतर पर किया जा रहे प्रदर्शन के दो आयाम हैं. पहला अपने हक के लिए लड़ रहे छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता, उन पर लाठीचार्ज और उन्हें प्रशासन से ना मिलने देने को लेकर और दूसरा जेएनयू प्रशासन द्वारा हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने को लेकर.

'विरोध प्रदर्शन कहीं से भी अनुचित नहीं है'

सुमन ने कहा कि छात्रों द्वारा किया जा रहा है, विरोध प्रदर्शन कहीं से भी अनुचित नहीं है और एआईडीएसओ हर कदम पर छात्रों के साथ खड़ा है और वह छात्रों को यही सलाह देगा कि वह अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखें, जब तक जेएनयू प्रशासन हॉस्टल मैनुअल में बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ले लेता है.

उन्होंने कहा कि उनकी आगे की रणनीति यही होगी कि सभी विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की जाए कि वह जेएनयू छात्रों के समर्थन में आए, क्योंकि इस तरह से फीस में बढ़ोतरी करना शिक्षा का निजीकरण और व्यापारीकरण है, जो केवल जेएनयू में ही नहीं बल्कि कई विश्वविद्यालयों में किया जा रहा है. साथ ही कहा कि यदि प्रशासन की नींद नहीं खुली, तो विरोध प्रदर्शन और विस्तार लेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details