नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा जावेद अली ने दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट को गैर जरूरी बताया है. साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की. साथ ही दिल्ली सरकार से कब्रिस्तान में जेसीबी मशीन का प्रबंध करने की अपील की.
मिर्जा जावेद अली ने लोगों से की अपील सरकार से मुफ्त जेसीबी सेवा की अपील
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा जावेद अली ने कहा कि दिल्ली और देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन 4 में दिल्ली सरकार ने काफी ढील देने की घोषणा की है. अब लोगों को और भी ज्यादा सतर्क होकर बाहर जाना चाहिए.
साथ ही मिर्जा जावेद अली ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 से मरने वाले मुसलमानों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में जेसीबी मशीन उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से मरने वाले मुसलमानों के अंतिम संस्कार में जेसीबी मशीन के किराए के नाम पर लोगों को भारी किराया अदा करना पड़ता है. जबकि पीपीई किट भी खरीदनी पड़ रही है.
'कब्रिस्तान में जेसीबी का इंतजाम करें'
उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली सरकार से ये अपील है कि वो कब्रिस्तान में जेसीबी मशीन का प्रबंध करें, क्योंकि इससे गरीबों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में काफी खर्चा करना पड़ रहा है. जो ऐसे हालात में मुनासिब नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हमने कब्रिस्तान में पीपीई किट लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.