नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की. साथ ही जरूरतमंदों को आने वाले कुछ महीनों तक 7500 रुपये डालने की मांग की है.
'सरकार देश के हालात को संभाले'
मिर्जा जावेद अली ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वो इन हालात को संभाले. जिसमें वो अब तक नकारा साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मजदूर परेशान हैं, लोग बेरोजगार हैं. मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित है. सरकार देश के हालात को संभालने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के नाते सरकार को समय रहते आगाह किया. राहुल गांधी ने मजदूरों और अर्थशास्त्रियों से बात की. कांग्रेस में मजदूरों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें उनके घर भेजने के लिए अपने खर्चे पर रेल टिकट की व्यवस्था की. प्रियंका गांधी ने एक हजार बसों की व्यवस्था की.
'जरूरतमंदों को आर्थिक मदद दें केंद्र सरकार'
मिर्जा जावेद अली ने कहा कि अब हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वो मजदूरों, मिडिल क्लास लोगों के खाते में फौरन 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दें. साथ ही आने वाले कुछ समय तक 7500 रुपये हर महीने उनके खाते में डाले. उन्होंने कहा कि मेरी तमाम देशवासियों की भी अपील है कि वो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से गरीबों के खातों में आर्थिक मदद देने की मांग करें.