दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड डील: रातुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट पर रोक से कोर्ट का इनकार - ETV BHARAT LIVE

रातुल पुरी ने जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट रद्द किए जाने की मांग की है. पिछले 9 अगस्त को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था.

रातुल पुरी ETV BHARAT

By

Published : Aug 17, 2019, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में रातुल पुरी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस याचिका पर स्पेशल जज अरविंद कुमार सुनवाई करते हुए ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने ईडी को 19 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट 19 अगस्त को करेगी.

बता दें कि कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी ने जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट रद्द किए जाने की मांग की है. पिछले 9 अगस्त को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. ईडी ने अपनी याचिका में कहा था कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. ईडी ने कहा था कि उसने पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो उपस्थित नहीं हुआ. पिछले 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

अगस्ता वेस्टलैंड डील से संबंधित है मामला

रातुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्ता हेलिकॉप्टर डील में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था. इसी मामले को लेकर ईडी जांच कर रही है कि आखिर रातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details