नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में रातुल पुरी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस याचिका पर स्पेशल जज अरविंद कुमार सुनवाई करते हुए ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने ईडी को 19 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट 19 अगस्त को करेगी.
बता दें कि कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी ने जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट रद्द किए जाने की मांग की है. पिछले 9 अगस्त को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. ईडी ने अपनी याचिका में कहा था कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. ईडी ने कहा था कि उसने पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो उपस्थित नहीं हुआ. पिछले 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.