नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के मुकदमे पर सुनवाई को टाल दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 और 29 फरवरी को होगी. आज सुनवाई के दौरान एमजे अकबर ने कहा कि प्रिया रमानी के आरोप मनगढ़ंत थे और उससे उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा.
सुनवाई के दौरान एमजे अकबर की वकील गीता लूथरा ने कहा कि अकबर ने अपने 44 साल के करियर में काफी प्रतिष्ठा अर्जित की. लूथरा ने कहा कि एमजे अकबर पर प्रिया रमानी के ट्वीट मानहानि वाले थे, न कि अपने बचाव में ट्वीट किए गए थे. जब कोई व्यक्ति बिना नाम लिए कहे कि हमारे पास एमजे अकबर की स्टोरी है, तो सवाल उठता है कि वो अभी क्यों उठाया गया.
'लगाए काल्पनिक आरोप'
लूथरा ने प्रिया रमानी के खिलाफ दायर याचिका को पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने कल्पना के आधार पर सभी आरोप लगाए. ये संवाद न तो किसी के हित में और न ही वो दो व्यक्तियों के बीच का था. जो प्रतिष्ठा 49-50 वर्षों में अर्जित की गई उसे बिना किसी जिम्मेदारी के ध्वस्त कर दिया गया.