ठंड बढ़ते ही हॉस्पिटलों में बना कोल्ड वेव वार्ड नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. रविवार को एनसीआर का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान तेजी से नीचे गिरने की संभावना जताई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. गाजियाबाद में भी बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए कोल्ड वेव वार्ड तैयार किया गया है.
जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक, शासन के निर्देश पर एमएमजी अस्पताल में कोल्ड वेव बोर्ड तैयार किया गया है. कोल्ड वेव बोर्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ हीटर, कंबल आदि की व्यवस्था की गई है. जिससे कि संबंधित मरीजों को तुरंत उपचार महिया कराया जा सके. कोल्ड वेव बोर्ड में अलग से डॉक्टर की टीम भी तैनात की गई है. अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि ठंड के मौसम में मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.
मनोज चतुर्वेदी का कहना है कि पॉल्यूशन बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. अस्थमा और सांस के मरीजों में काफी बढ़ोतरी हो रही है. ठंड बढ़ने के बाद हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ाने का भी अनुमान है. जिसको लेकर अस्पताल में अलर्ट है.
गाजियाबाद के सीएमओ ने जिले के सभी अस्पतालों को बढ़ती ठंड को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, सभी अस्पतालों को मरीजों के लिए वार्ड में रूम हीटर, वार्मर और कंबल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी. साथ ही अस्पतालों के दरवाजे, खिड़कियों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने का निर्देश दिया है, ताकि ठंडी हवा के संचरण को रोका जा सके.
सीएमओ द्वारा अस्पतालों को एडवाइजरी के माध्यम से अस्पतालों को पीडियाट्रिक वार्ड्स, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट, नियोनेटल इंटेसिव केयर, सिक न्यूबॉन केयर यूनिट आदि में तापमान को नियंत्रित रखने के लिए वॉर्मर, एयर कंडीशनर आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है.