नई दिल्ली:भारी बारिश के कारण कुछ हफ्ते पहले दिल्ली केअन्ना नगर की आठ से दस झुग्गियां नाले में बह गई थी. इन मकानों के धंसने से कई लोग बेघर हो गए थे.
अन्ना नगर में घर बहने से बेघर लोगों की मदद करने पहुंचे आदेश गुप्ता उन्हीं विस्थापितों को बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार विस्थापितों के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
आईटीओ के पास अन्ना नगर में भारी बारिश की वजह से कई मकान बह गए थे और कई मकान छतिग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद उन लोग खुले आसमान के नीचे टेंटो में रह रहे है. आज उन लोगों को राहत सामग्री देने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे और राहत सामग्री दी.
इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार घोटालों की सरकार है. जहां लोगों को मदद देने की जरूरत है, वहां मदद की बजाय घोटालों में लगी हुई है. वही दिल्ली में मामूली बारिश के चलते जलभराव की समस्या का ठीकरा उन्होंने दिल्ली सरकार पर डाला.
अन्ना नगर से विस्थापित लोगों का कहना है कि सरकार हमारे रहने के लिए मकान की व्यवस्था कर दे. लोगों ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा यहां देखने तक नहीं पहुंचा है. बारिश की वजह से दिल्ली में हुए जलभराव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है और इस राजनीति में आम जनता को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है.