दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Adani Controversy: गाजियाबाद में एसबीआई के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सोमवार को गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

Congress protest in Ghaziabad
Congress protest in Ghaziabad

By

Published : Feb 6, 2023, 4:00 PM IST

गाजियाबाद में एसबीआई बैंक के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह लगातार विवादों के घेरे में है. अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय से नवयुग मार्केट स्थित स्टेट बैंक तक विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में हुए विरोध मार्च में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार जनता की नहीं बल्कि अडानी, अंबानी की सरकार है. भारत के बैंकों का 80 हजार करोड़ रुपये अडानी समूह पर बतौर लोन है. आजादी के बाद एलआईसी को कभी घाटा नहीं हुआ, लेकिन एलआईसी 18000 करोड़ रूपये के घाटे में है. संस्थानों को आगे कर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच रही है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी पूरे देशभर में विरोध मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन कर रही है.

विजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में अडानी समूह के मामले की जांच हो, जिससे सच्चाई देश की जनता के सामने आ सके. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में सरकार की मिलीभगत है. केंद्र सरकार के इशारे पर सरकारी बैंकों से अडानी समूह को बड़े-बड़े लोन दिए गए हैं. मौजूदा समय में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही बनती है.

अडानी मामले पर विपक्षी दल लामबंद हो गए हैं. इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बताते हुए संसद में चर्चा कराने की बात कही है. विपक्ष का कहना है कि वो इस मामले पर चर्चा चाहती है.

ये भी पढ़ें:Adani Group Share: अडाणी ग्रुप के शेयर में तीसरे हफ्ते भी गिरावट जारी, मार्केट कैप हुआ आधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details