नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह लगातार विवादों के घेरे में है. अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय से नवयुग मार्केट स्थित स्टेट बैंक तक विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में हुए विरोध मार्च में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार जनता की नहीं बल्कि अडानी, अंबानी की सरकार है. भारत के बैंकों का 80 हजार करोड़ रुपये अडानी समूह पर बतौर लोन है. आजादी के बाद एलआईसी को कभी घाटा नहीं हुआ, लेकिन एलआईसी 18000 करोड़ रूपये के घाटे में है. संस्थानों को आगे कर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच रही है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी पूरे देशभर में विरोध मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन कर रही है.