दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर का निमंत्रण आना परम सौभाग्य, जो नहीं जाएंगे वह उनकी बदकिस्मती: आचार्य प्रमोद कृष्णम

राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने पर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है. वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. राम मंदिर निमंत्रण आना परम सौभाग्य, जो नहीं जाएंगे वो उनकी बदकिस्मती होगी.

आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 9:02 PM IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है.इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अभी भी कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बनी है. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला पार्टी उचित समय पर करेगी.

वहीं, अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. राम के बिना भारत के लोकतंत्र की कल्पना भी संभव नहीं है. राम हैं तो भारत है. राम कण कण में व्याप्त है. राम सबके और सब राम के हैं. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आना परम सौभाग्य का विषय है. जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है वह सौभाग्यशाली हैं. उन्हें जरूर जाना चाहिए.

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान राम सबके हैं. भगवान राम किसी एक पार्टी या फिर किसी एक जाति, धर्म या वर्ग के नहीं है. भारत के मानस मानसिक पटल पर राम अंकित हैं. राम के बिना भारत की राजनीति, लोकतंत्र और भारत अधूरा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जो जाएंगे यह उनका सौभाग्य है. जो इस कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद भी नहीं जाएंगे यह उनकी बदकिस्मती कही जा सकती है. आखिर में प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे.

बता दें, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details