नई दिल्ली:कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता I.N.D.I.A से चेहरे के तौर पर राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी को देखना चाहती है. हालांकि अगर किसी कांग्रेस नेता को आई.एन.डी.आई.ए का चेहरा नहीं बनाया जाता है तो फिर अरविंद केजरीवाल एक चेहरा हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के बाद इकलौती ऐसी पार्टी है जिसकी दो राज्यों में सरकार है.
राहुल गांधी अगर नहीं एक्सेप्ट करते हैं तो प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होनी चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला ले लिया है कि कांग्रेस पार्टी का कोई चेहरा नहीं होगा. फिर केजरीवाल एक बड़ा चेहरा हो सकते हैं.
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में एक साथ इलेक्शन हो इसमें क्या बुराई है. पांच साल में एक बार इलेक्शन होगा. जैसे स्कूलों में समर और विंटर वेकेशन होती हैं. मुझे लगता है इसमें कोई बुराई नहीं है. आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि नेशन वन इलेक्शन में एक लाभ नजर आ रहा है कि देश की जनता पर चुनाव का बोझ कम होगा. इस पॉलिसी के आने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.