दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मां-बेटे से गन पॉइंट पर लूट का आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार - पालम गांव में लूट

दिल्ली की पालम पुलिस ने मारपीट और गन पॉइंट पर एक महिला और उसके बेटे से मोबाइल लूट के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल दूसरा आरोपी बच निकला. फिलहाल पुलिस ने हथियार और मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Accused of robbing mother and son at gun point arrested in delhi
मां-बेटे से गन पॉइंट पर लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2021, 4:36 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी की पालम पुलिस ने मारपीट और गन पॉइंट पर एक महिला और उसके बेटे से मोबाइल लूट के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि वारदात में शामिल रहा दूसरा आरोपी बच निकलने में कामयाब रहा.

ये भी है खबर-बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

गांव जाते वक्त हुई थी लूट

17 जून को हुई इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित जब अपनी मां के साथ पालम गांव इलाके के रेलवे लाइन के रास्ते अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी दो बदमाश आये और उसके साथ मारपीट करने लगे, उसके बाद एक ने पिस्टल निकाली और मोबाइल लूट कर भागने लगे. इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस टीम एक आरोपी को धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद हथियार और मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

palam crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details