नई दिल्ली:नजफगढ़ पुलिस ने चाकू की नोक पर राहगीर से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गयी है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार नजफगढ़ पुलिस के एसआई अक्षय और कॉन्स्टेबल धर्मवीर ने राहगीर से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बुलंदशहर के राजेश के रूप में हुई है. आरोपी नजफगढ़ में किराए के मकान में रहता है.
ये भी पढे़ं-'दवा लेने गया तो पुलिस ने पीटा, जबकि शराब की दुकानों पर लगी है भीड़' रोते हुए बोला रिक्शेवाला