दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मुंडका में अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - मुंडका में अवैध शराब बरामद

मुंडका थाने की पुलिस टीम ने हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान इन्हें पकड़ा. दोनों पर पहले से एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम मेन रोहतक रोड स्थित मेट्रो पिलर नम्बर 646, रोज गार्डन के पास पहुंची तो उन्होंने स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को देखा, जो प्लास्टिक का बैग लेकर आ रहे थे और जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी, वो भागने की कोशिश करने लगे.

accused arrested with illicit liquor in delhi
accused arrested with illicit liquor in delhi

By

Published : May 2, 2022, 3:56 PM IST

नई दिल्ली :मुंडका थाना की पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त, अवैध शराब के दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान तिलक नगर के अभिषेक और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के मनोज के रूप में हुई है. इनके पास से 126 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, मुंडका थाने के कॉन्स्टेबल दीपक और कुलदीप की टीम ने हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान इन्हें पकड़ा. दोनों पर पहले से एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम मेन रोहतक रोड स्थित मेट्रो पिलर नम्बर 646, रोज गार्डन के पास पहुंची तो उन्होंने स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को देखा, जो प्लास्टिक का बैग लेकर आ रहे थे और जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी, वो भागने की कोशिश करने लगे.

जिस पर उन्हें संदिग्ध पाते हुए, पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. बैग की तलाशी में 126 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसे तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ईजी मनी के लिए हरियाणा से सस्ती दरों पर शराब लेकर वो दिल्ली में ऊंची कीमतों पर बेचते थे. पुलिस ने स्कूटी सहित शराब को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details