नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में पिछले दिनों एक 5 साल की बच्ची को किडनैप कर के उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार (accused arrested of raping a 5 year old girl in) कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, अनिल पाठक के रूप में हुई है. आरोपी अयोध्या का रहने वाला है. इसे स्पेशल स्टाफ और भलस्वा डेयरी थाने की जॉइंट टीमों ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. बताया जा रहा है कि कुछ अंजान लोगों ने इसकी पिटाई भी की है.
दुष्कर्म के बाद फेंका पार्क के पास:गौरतलब है कि बीते सप्ताह गुरुवार को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जहां से आरोपी ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी, पार्क के पास उसे फेंक कर फरार हो गया था. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने लापता बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
डॉक्टरों ने की थी दुष्कर्म की पुष्टि:तलाश करने पर बच्ची को घायल अवस्था मे पार्क के पास पाया गया था, जहां से उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी सर्जरी की और उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि भी की थी, जिससे बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया था.