दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: उधारी का पैसा मांगने पर रेलवे में कार्यरत महिला की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - नालेज पार्क में हुई महिला की हत्या

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क में हुई महिला की हत्या का केस दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में पता चला कि महिला ने अपने सहकर्मी को 11 लाख रुपए उधार दिए थे. जब रुपए वापस मांगे तो सहकर्मी ने उसकी हत्या कर दी.

रेलवे में कार्यरत महिला की हत्या
रेलवे में कार्यरत महिला की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:अंबेडकर नगर की एक 45 वर्षीय महिला की ग्रेटर नोएडा स्थित नालेज पार्क में 9 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला के सहकर्मी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. अंबेडकर नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सुभाष विहार के मो. जाकिर के रूप में हुई है. हत्या में इस्तेमाल हथियार और तेजाब की बोतल भी बरामद कर ली गई है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि महिला की बेटी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि आठ सितंबर की सुबह उनका भाई उनकी मां को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेलवे में टेक्निकल सुपरवाइजर है. नौ सितंबर की सुबह महिला का शव नालेज पार्क में मिला. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. तब अंबेडकर नगर पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज किया था.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की तो वारदात की कड़ियां जुड़ती चली गई. कार्यालय में पूछताछ में पता चला कि महिला आठ सितंबर को दो से तीन बजे के आसपास कार्यालय से चली गई थी. घरवालों से पूछताछ में पता चला कि 2018-19 में महिला ने अपने सहकर्मी मो. जाकिर को 11 लाख रुपए उधार दिए थे. वह पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसको लेकर झगड़ा भी हुआ था. आरोपी भी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर टेक्निकल सुपरवाइजर है.

जांच में यह भी पता चला कि आठ सितंबर को ऑफिस से महिला के जाने के बाद आरोपी जाकिर भी चला गया था. वह एक सप्ताह की छुट्टी पर गया था. उसका मोबाइल भी बंद था. लेकिन, 12 सितंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. शव की पहचान न हो इसलिए चेहरे और शरीर पर तेजाब डाल दिया था.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime In Delhi: बदसलूकी का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी पर चाकू से किया हमला, भीड़ ने एक आरोपी को दबोचा
  2. Kalindi Kunj Murder: चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था मर्डर, दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details